रोज ₹ 200 कैसे कमाए: काम के अभाव की वजह से पैसे कमाना इतना मुश्किल हो चूका है कि Husband और Wife मिलकर भी काम कर लें तो भी प्रतिदिन 1000 रुपये कमाना आसान नहीं है। इसलिए कुछ लोग चाहते हैं कि 200 रुपए रोज कैसे कमाए।
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो आपको जानकार ख़ुशी होगी कि इस आर्टिकल में आपको हम बिल्कुल नए तरीके बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप रोज़ाना की 200 रूपये की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए।
₹ 200 रोज कमाने के नए तरीके
- मोबाइल से बोलकर Content Writing करिये
- Refer एंड Earn प्रोग्राम ज्वाइन करके रोज 200 कमाए
- Captcha Typing Mobile Work से
- YouTube पर Videos बनाकर 200 रुपए रोज कमाए
- ऑनलाइन डाटा एंट्री करिये, प्रतिदिन ₹200 कमाए
- गेम खेल कर Daily Rs. 200 कमाए
- Navi अप्प से ₹ 200 तुरंत कमाए
- UserTesting वेबसाइट पर
- Blogging शुरू करके रोजाना ₹200 से 1600 कमाए
- Social Media मैनेजर बनकर
- Tuition Teacher बनकर रोज रु 200 कमाए
- Subtitle लिखकर Online 200 Rupees हर दिन पैसे कमाए
रोज ₹ 200 कैसे कमाए, बड़े आराम से हर दिन 200 रुपए कमाने के सभी कारगर तरीके
जब आप इंटरनेट पर Daily Rs. 200 Kaise Kamaye लिखकर सर्च करेंगे तो आपको मालूम हो जाएगा कि 200 रुपए रोज कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं। लेकिन हम यहां पर उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे जो Genuine हों और उनसे कमाई भी अच्छी हो। चलिये बारी बारी से इन तरीकों के बारे में जानते हैं।
1. Content Writing करके Daily 200 Rupees कमाए
अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो रोज़ाना 200 रूपये कमाने के लिए कंटेंट राइटिंग करना आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है। यहां तक कि इस काम के लिए आपको घर से निकलने की भी जरूरत नहीं, बल्कि Work From Home करके ही पैसा कमा सकते हैं।
असल में Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग हैं जो लिखती रूप में अपना कंटेंट पेश करती हैं। ऐसी कंपनियों को कंटेंट राइटर की Requirement पढ़ती रहती हैं। यह आपको Topic और Keywords प्रदान करते हैं जिसके लिए आपको अच्छे से Content लिखना होता है।
जब Content आप पूरा कर देंगे तो आपको File उन्हें भेज देनी है। इसके बाद कंपनी कंटेंट को चेक करती है और देखती है कि गलती तो नहीं। अगर कंटेंट सही होता है तो आपको भुगतान कर दिया जाता है, अन्यथा आपसे गलतियां सही करवाई जाती हैं।
यह Platforms आपको कंटेंट राइटर का काम दिलाने में मदद कर सकते हैं:
- Freelancer डॉट कॉम
- Upwork
- Fiverr.com
- Guru
- Toptal
इस काम से आप केवल ₹200 ही नहीं बल्कि इससे ज़्यादा कमा सकते हैं। आपको प्रति शब्द के लिए पैसे मिलते हैं और जितना आप लिखेंगे उतना पैसा मिलेगा। ऊपर इस काम का एक बड़ा फायदा यह है कि आप इस काम को एक Job के रूप में भी कर सकते हैं और Freelancer के रूप में भी।
यह वीडियो देखकर आप फ्री में कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं। वीडियो देखिए & सीखिए।
2. ऑनलाइन Games खेलकर रोज 200 Rs Kamaye
गेम्स खेलना तो हर किसी को पसंद है जिससे लोगों का मनोरंजन भी हो जाता है और टाइम भी पास हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि गेम्स खेलकर भी आप रोजाना ₹200 से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं? सुनने में आपको शायद यह अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है।
इंटरनेट पर दरअसल ऐसे बहुत सारे एप्स आ चुके हैं जिनमें गेम्स खेलने के लिए आपको पैसे मिलते हैं। हालांकि कुछ गेम्स में आपको पैसों की बाजी लगानी होती है जबकि कुछ घर बैठे पैसे कमाने वाले ऑनलाइन गेम्स को आप Free में ही खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इन Paisa Kamane Wala Games की जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- Zupee Gold Ludo
- RummyCulture
- WinZO Gold Games (Get 550 Bonus)
- Junglee Rummy
- Bubble Shooter
- Big Cash Live
यहां पर गेम केवल खेलने से काम नहीं चलेगा। बल्कि आपको Games को जीतना भी पड़ेगा। हालांकि सभी गेम्स का Format अलग अलग होता है। अगर रोज़ाना आप 2-3 घंटे भी इन एप्स में आप गेम्स खेलते हैं तो 200 रूपये तो आराम से बन जाएंगे।
थोड़ा ज्यादा जीतिए: यदि आप चाहते हैं की रोज रू 11000 तक नकद कैश जीतें, तो आपको इन पैसा कमाने वाला तीन पत्ती ऑनलाइन गेम को अवश्य ही ट्राई करना चाहिए।
3. Tuition Teacher बनकर 1 दिन में 200 कमाए
हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने और उनका नाम रौशन करे। लेकिन किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह उन्हें पढ़ा सकें जिसकी वजह से अपने बच्चों को वह ट्यूशन भेजते हैं जहां वह पढ़ाई करते हैं।
इसका फायदा उठाते हुए आप एक Tuition Teacher बन सकते हैं और रोज़ाना 200 से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं। इस काम में आपको बच्चों को पढ़ाना होता है ताकि बच्चे अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफल हो सकें। आप चाहो तो घर पर भी बच्चों को Tuition पढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आपको घर के किसी खाली कमरे की जरूरत होगी। अगर खाली कमरा नहीं भी है तो Tension की बात नहीं, क्योंकि ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर भी आज के ज़माने में पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपके पास Laptop और Internet होना जरूरी है।
इन Platforms पर आप Tuition Teacher की Jobs ढूंढ सकते हैं:
- UrbanPro
- Vedantu
- Superprof
- MyPrivateTutor
आपको बता दें कि कुछ प्लेटफार्म आपको प्रति घंटे के 200-300 रूपये देते हैं जबकि कुछ प्लेटफार्म आपको मासिक वेतन के रूप में आपको पैसे देंगे। अब फैसला आपको करना है कि किस तरह की जॉब आपको चाहिए जिसमें आपके लिए आसानी हो।
आज ही पढ़िए: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
4. Online Survey भरकर हर दिन 200 रुपये कमाए
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जिन्हें रिसर्च करके सर्वे करवाने की जरूरत होती है लेकिन यह खुद ही सर्वे नहीं करवाती। बल्कि इंटरनेट पर ही Survey करवाकर पैसे देने वाली कंपनियों से सर्वे करवाती हैं जिससे यूज़र्स और कंपनी दोनों का लाभ होता है।
अब इस लाभ में आप भी हिस्सा बनकर सर्वे पूरा करके आप कमाई कर सकते हैं। आपको रोज़ाना कुछ सर्वे मिलते हैं जिनमें आपको पूछी गई आम से जानकारी भरनी होती है। प्रति सर्वे पूरा करने पर आपको 70 रूपये से लेकर 340 रूपये तक मिल सकते हैं।
यह रही कुछ Survey भरकर पैसे कमाने वाली Websites:
- Swagbucks
- Survey Junkie
- Vindale Research
- Toluna
रोज़ाना इन Platforms पर सर्वे प्राप्त होते हैं जिन्हें भरकर आप रोज़ाना अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। दिन के 4 से 5 सर्वे भी अगर आप अच्छे से भरते हैं तो 500 रूपये तक की कमाई तो आपकी पक्का होने वाली है। बाकी जितना सर्वे भरेंगे, उतनी कमाई।
इसे जरूर जानें: वीडियो देखकर असली पैसे कमाए इन ऐप से
5. Refer & Earn करके रोजाना ₹ 200 कमाए
अब इंटरनेट की जब बात हो ही रही है तो रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाने का भी ज़िक्र करना तो बनता ही है। दरअसल इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एप मिलते हैं जिनका लिंक हमें दूसरों के साथ Share करना होता है और जो भी इसपर साइन अप करता है तो उसके लिए हमें पैसे मिलते हैं।
अगर आपके बहुत सारे दोस्त हैं तो हर रोज़ 200 रूपये कमाने का यह तरीका आपको जरूर आज़माना चाहिए। कई सारे लोगों को तो मैंने खुद देखा है कि इन्हीं एप की बदौलत वह महीनों में लाखों की कमाई कर रहे हैं। प्रति रेफर आपको 5 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक मिलते हैं।
यह हैं India के कुछ Top रेफर करके पैसा कमाने वाले एप्स:-
- CashKaro
- TaskBucks
- 5Paisa
- Taurus: Work Smart App
- Upstox
- CPALead (Mobile Website)
यहां पर आपको बता दें कि गेमिंग एप के लिए Refer करके पर आपको कम पैसा मिलता है जबकि Stock Market एप के लिए जब आप किसी को रेफर करते हैं तो 500-1000 तक कमाई हो सकती है। यहां से ही अपनी कमाई का अंदाज़ा आप खुद ही लगा सकते हैं।
अवश्य ही जानें: रोजाना के 100 रुपये कैसे कमा सकते हैं
6. Grocery Shop खोलकर Daily Rs. 200 Kamaye
हमारे घर में जब रोज़ मर्राह का सामान ख़तम हो जाता है तो मार्किट में जाकर हम इसकी पूर्ति कर लेते हैं। लेकिन उनमें से जब एक आध सामान ही ख़तम हुआ हो तो मार्किट जाने का कोई फायदा नहीं। बल्कि इसके लिए लोग मोहल्ले की किराना दूकान में ही खरीददारी करते हैं।
इसका फायदा उठाते हुए आप भी अपने मोहल्ले में किराना की दूकान खोल सकते हैं और रोज़ाना 200 रूपये या इससे भी अधिक कमा सकते हैं। आप इसके लिए किसी दुकान को किराए पर ले सकते हैं या फिर घर के ही किसी कमरे में किराना के सामान को रख सकते हैं।
लेकिन मैंने देखा है कि इस काम में भी आजकल कंपीटिशन काफी बढ़ गया है। आपने खुद देखा होगा कि हर मोहल्ले में किराना की कम से कम एक दूकान तो होती ही है। ऊपर से जब हमारे पास सामान ख़तम हो जाता है तो ग्राहक दूसरों से ही सामान खरीदना शुरू कर देते हैं।
इसलिए अपनी दूकान में Stock हमेशा ही आपको भरकर रखना होगा। तब ही ग्राहक आपके पास लंबे समय तक टिके रहेंगे। महिलाओं के लिए डेली 200 कमाने का यह एक अच्छा तरीका है।
यह पढ़ें: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम
7. YouTube Videos बनाकर प्रतिदिन 200 रुपए कमाए
YouTube आज के समय में एक बहुत ही Popular वीडियो प्लेटफार्म है। आज हर कोई यूट्यूब के बारे में जानता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यूट्यूब पर हर मिनट 2500 से भी अधिक वीडियो Upload किये जाते हैं। लेकिन इसका उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है।
असल में जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 से अधिक Subscribers और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आपका चैनल Monetize हो जाता है जिसके बाद आपकी वीडियो पर Advertisements आना शुरू हो जाते हैं। अब जितने ज्यादा लोग इन विज्ञापनों को देखेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
ऐसे बहुत सारे YouTubers हैं जो इसी तरीके से हर साल करोड़ों में कमाई करते हैं। लेकिन YouTube से पैसे कमाने का यह एकलौता तरीका नहीं, बल्कि और भी कई तरीकों से हम इस प्लेटफार्म द्वारा कमाई कर सकते हैं जिनके उदाहरण कुछ यह हैं:
- Channel Memberships
- Merchandise Shelf
- Sponsored Content
- Super Chat and Super Stickers
यहां पर आपको यह ध्यान में रखना होगा कि पहले ही दिन से इस प्लेटफार्म में आपकी कमाई नहीं शुरू होने वाली। बल्कि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आप मेहनत अच्छे तरीके से करते हैं तो कमाई भी आपकी बढ़िया ही होगी।
अभी पढ़िये: हर दिन ₹50 कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
8. House Helper बनकर 1 दिन में 200 कमाए
आप तो जानते ही हैं कि बड़े घरों को लोग जो अपने बिज़ी लाइफस्टाइल की वजह से काम में ही व्यस्त रहते हैं। ऐसे लोगों के पास अपने घर की साफ़ सफाई और खाना बनाने का भी समय नहीं होता जिसकी वजह से वह House Helper को काम पर रखते हैं।
अगर किसी कारणवश आप कम पढ़े लिखे हैं तो आप भी एक House Helper बनकर पैसे कमा सकते हैं। इस काम में आपको घर के रोज़ मर्राह के काम जैसे खाना बनाना, साफ़ सफाई करना और बाहर से सामान लाना आदि जैसे ही काम करने होते हैं।
इसके लिए आपको रोज़ाना 200 से भी अधिक रूपये मिल सकते हैं। कुछ लोग तो House Helpers को कुछ अतिरिक्त सहूलतें भी प्रदान करते हैं जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। इस काम के लिए आप अपने नज़दीकी घरों में ही पता कर सकते हैं।
आप ये काम करके भी डेली 200 से 500 रुपये कमाई कर सकते/सकती हैं;
यदि आप लेडीज हैं तो आपको यहां से लेडीज के लिए घर बैठे जॉब और महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकती हैं और महीने का 50000 तक अर्न कर सकती हैं।
9. Blogging करके ₹ 200 रोज कमाए
आप अगर Writing का शौक रखते हैं और Internet की भी आपको अच्छी ख़ासी जानकारी है तो आपको अपना ब्लॉग बना लेना चाहिए जो आपकी कमाई का बढ़िया Source बन सकता है। लेकिन उससे पहले समझ लीजिये कि ब्लॉग आखिर होता क्या है।
असल में Blog एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसमें लिखती रूप में कंटेंट पेश किया जाता है। हिंदी में इसे चिट्ठा भी कहते हैं। अगर सरल तरीके में हम समझें तो जहां पर आप यह जानकारी पढ़ रहे हैं तो वह भी एक ब्लॉग ही है। इंटरनेट पर Gadgets360 और The Indian Express की जो वेबसाइट हैं वह भी एक ब्लॉग ही हैं।
अब आपके Blog की जब अच्छी Growth हो जाएगी तो अपने ब्लॉग को आप Google AdSense के लिए Monetize कर सकते हैं जिसके बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे। जब भी इन विज्ञापनों पर कोई क्लिक करता है तो आपकी कमाई होती है।
वैसे Blog द्वारा आप अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं:-
- Sponsored Posts
- Guest Posts
- Product Selling
- Affiliate Marketing
- Course Selling
आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे हैं जो हर महीने लाखों में कमाई करते हैं। लेकिन पहले ही दिन से इसमें आपकी कमाई नहीं शुरू होने वाली। बल्कि इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने का इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट
10. Babysitting करके हर दिन 200 रुपये कमाए
यह बात हर कोई जानता है कि आजकल बिज़ी लाइफस्टाइल की वजह से वैवाहिक जोड़ों के पास इतना समय भी नहीं है कि वह अपने बच्चों की देख-भाल कर सकें। लेकिन एक Babysitter बनकर आप इस स्थिति का लाभ उठा सकते हैं और डेली 200 कमा सकते हैं।
Babysitter असल में एक ऐसा व्यक्ति होता है जो बच्चों की अच्छे से देखभाल करता है और उन्हें संभालता है। इसमें कुछ सामान्य कार्य ही शामिल होते हैं जैसे कि कपड़े बदलना, खाना खिलाना, उनके साथ खेलना और उनकी जरूरतों को पूरा करना आदि।
लेकिन एक बात इस जॉब में मैंने यह देखी है कि इस जॉब के लिए आपको एक विश्वसनीय पात्र बनना होगा। क्योंकि कोई भी माँ-बाप ऐसे ही किसी को अपने बच्चे संभालने को नहीं दे देंगे। महिलाओं के लिए यह काम आसान हो सकता है क्योंकि यह सब उन्हें पहले ही आता है।
अपनी सोसाइटी में आसपास से ही आप इस जॉब के बारे में पता कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी आपको Babysitting जॉब उपलब्ध मिल जाते हैं जिन्हें जॉइन करके आप हर रोज़ 200 रूपये आराम से कमा सकते हैं।
यह भी देखें: रियल पैसे कमाने वाला ऐप
11. Social Media Manager बनकर ₹ 200 Per Day कमाए
हर कोई आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाना चाहता हैं। लेकिन इस पहचान को बनाने से ज़्यादा कठिन काम है पहचान को बरकरार रख पाना। इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट को अच्छे से मैनेज करना होता है।
तो क्यों न एक सोशल मीडिया मैनेजर बनकर ही पैसे कमा लिये जाएं?
एक सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में आपको अपने Clients के Instagram, Facebook, YouTube और Twitter आदि जैसे सोशल मीडिया हैंडल को मैनेज करना होता है और नए नए Trending Topics पर आपको Posts को पब्लिश करना होता है।
जैसे कि कोई बहुत बड़ा Bollywood Star है जिसके पास अपना सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के समय नहीं है। तो ऐसे व्यक्ति किसी Social Media Manager को Hire करते हैं जो उनके अकाउंट को अच्छे से हैंडल कर सकें ताकि उसके Fans भी उसके साथ जुड़े रहें।
एक सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में आपको निम्नलिखित काम करने पड़ सकते हैं:
- Content Creation
- Strategy Development
- Community Management
- Social Media Advertising
- Analytics and Reporting
इसकी सबसे बढ़िया बात तो यह है कि इस काम के लिए आपको किसी ख़ास Qualifications की भी जरूरत नहीं। आपके पास बस सोशल मीडिया मैनेजमेंट के Skills होने चाहिए और आपके पास Creative Mind होना चाहिए। बस 200 रूपये कमाने के लिए आप तैयार हैं।
12. Event Planning करके Daily 200 Rs. Kamaye
जब हमारे घर में शादी होती है या अन्य कोई समारोह होता है तो सभी पर तरह तरह की ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं। इससे घर वालों को अच्छे से शादी Enjoy करने का मौका ही नहीं मिलता। लेकिन आज हर कोई सुकून के साथ शादी-ब्याह का आनंद लेना चाहता है।
इसलिए वह Event Planner को Hire करते हैं। ऐसे लोग शादी, हल्दी, संगीत और मेहँदी आदि जैसी हर रसम के समारोह को मैनेज करते हैं जिसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं। आप अगर Creative Mind के मालिक हैं तो आप भी इस काम को शुरू करके डेली का 200 रूपये कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको यह काम अच्छे से आना चाहिए। आजकल तो Institutes में Event Planning के Course भी उपलब्ध होते हैं जिनका आप हिस्सा बन सकते हैं। अगर आप एक अच्छे इवेंट प्लानर बन जाते हैं तो डेली का 200 तो क्या 20,000 तक कमा सकते हैं।
एक अच्छे इवेंट प्लानर को इन आदतों को अपनाना पड़ता है:
- जिम्मेदार
- बात करने में अच्छे शब्दों का चयन
- मृदु भाषी
- मिलनसार
- टीम का मैनेजमेंट और उस पर नियंत्रण
गाँव में भी आजकल यह बिज़नेस ज़ोरों शोरों पर चल रहा है। इसलिए आपको यह चिंता करने की भी जरूरत नहीं कि गांव में यह बिज़नेस चलेगा या नहीं। आजकल बहुत सारे लोग हैं जो इवेंट प्लानिंग का काम करते हैं और रोज़ाना अँधा पैसा छापते हैं।
13. Stock Market में Invest करके 200 रुपए रोज कमाए
अगर आपके पास निवेश करने के लिए कुछ पैसे हैं तो Stock Market में इन्वेस्ट करके भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं। क्योंकि इसे एक ऐसा कुंआ माना जाता है जिससे सारा देश भी अगर पैसा निकाल ले तो यह कभी खाली नहीं होने वाला।
स्टॉक मार्किट को अगर अच्छे से समझा जाए तो इसमें HDFC, Cipla, Adani Ports, Tata Steel और MRF जैसी अनेकों कंपनियों के Stocks को आप खरीद और बेच सकते हैं। अब आपको करना यह है कि कम दाम में आपको स्टॉक खरीदने हैं और ज़्यादा दाम में बेच देने हैं।
शेयर मार्किट का नाम सुनकर अगर आपको लग रहा है कि किसी मार्किट में जाकर आपको यह काम करना है तो आप गलत हैं। क्योंकि अपने बिस्तर पर बैठे बैठे ही आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको Demat Account की जरूरत होगी।
Stocks में निवेश करने के लिए इन एप्स के Best माना जाता है:-
- Upstox Pro (सबसे फ़ास्ट और आसान) – अपना Account बनाए
- Zerodha Kite
- Motilal Oswal
- Samco
- 5paisa
- Angel Broking
लेकिन आपको यह भी समझ लेना चाहिए कि पैसे कमाने के साथ साथ इसमें पैसे डूबने के भी खतरा रहता है। इसलिए सीखकर ही इस काम को शुरू करें। अगर आप एक अच्छे Trader बन गए तो 200 तो क्या, रोज़ाना लाखों में भी कमा सकते हैं।
14. Data Entry करके डेली 200 Rupees कमाए
अगर आप एक कम पढ़े लिखे व्यक्ति हैं तो रोज़ाना 200 रूपये कमाने के लिए Data Entry का काम आपके लिए बहुत ही सहायक हो सकता है। इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ Qualifications भी नहीं चाहिए और Vacancy भी इस जॉब के लिए आम ही मिल जाती हैं।
आपको इस काम में कुछ जानकारी दी जाती है जिसे अच्छे से किसी Software का इस्तेमाल करके आपको उसे Store करना होता है। यह जानकारी किसी भी प्रकार की हो सकती है जिसमें Mobile Numbers, Student Data और Shopping Products आदि शामिल हो सकते हैं।
अपना डाटा एंट्री के करियर में यह जॉब आपके बहुत ही काम में आने वाले हैं:-
- Microsoft Excel
- Google Sheets
- Microsoft Access
- QuickBooks
- Formstack
इसके अलावा इस काम में आपकी टाइपिंग स्पीड को भी परखा जाता है ताकि जल्दी जल्दी से आप अपने काम को निपटा सकें। आप इस काम को घर पर WFH के रूप में भी कर सकते हैं और बाहर Office में जाकर भी डाटा एंट्री कर सकते हैं।
15. Photo Selling करके रोजाना ₹ 200 कमाए
आप यकीन नहीं करेंगे कि आज ऐसा समय आ चूका है आप अब Photos को खींचकर उन्हें बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। आप अगर Photography का शौक रखते हैं तो यह काम करके आपका शौक भी पूरा हो जाएगी और डेली कमाई भी हो जाया करेगी।
लेकिन इस काम की जरूरत ही क्यों है?
असल में Google और Bing जैसे सर्च इंजन पर जो हम Photos देखते हैं वह कॉपीराइटेड होती हैं जिन्हें ऐसे ही हम इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसलिए बड़ी बड़ी कंपनियां जो होती हैं वह Image Selling Websites द्वारा फोटो खरीदती हैं और उनका इस्तेमाल करती हैं।
ऐसे में Photo Selling के इस काम को करके आप भी रोज़ाना 200 या इससे अधिक कमा सकते हैं। वैसे भी आजकल तो इस काम के लिए कैमरा की भी जरूरत नहीं, क्योंकि मोबाईल के कैमरा ही आजकल बहुत ही बढ़िया बढ़िया आने लगे हैं।
इन Websites पर अपनी फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं:-
- Shutterstock
- Adobe Stock (formerly Fotolia)
- Getty Images
- iStock by Getty Images
- Alamy
जब भी आपको कोई अच्छा से View दिखे तो आपको फोटो खींच लेनी है और अच्छे से Edit करके उसे सेल कर देना है। प्रति फोटो के लिए आपको 200 रूपये से लेकर 800 रूपये दिये जाते हैं जोकि कम नहीं हैं। रोज़ाना आप 2 फोटो भी अगर आप बेच देते हैं तो दिन का 1000 से अधिक कमाया जा सकता है।
16. URL Shortener से रोज के ₹ 200 कमाए
हर रोज़ हम न जाने कितने ही Links लोगों के साथ Share करते हैं। लेकिन आप खुद ही बताईये, क्या इनसे आपकी कमाई होती है? आपका जवाब अगर ना में है तो आपको बता दूँ कि अब आप Link Sharing करके भी पैसे कमा सकते हैं।
देखिये आपको इसके लिए सबसे पहले किसी अच्छी से Link शार्ट करके Earning करने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेना होगा। अब जो भी लिंक आप शेयर करना चाहते हैं उसे इस वेबसाइट पर Paste कर दीजिये जिसके बाद एक नया Short लिंक आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा।
अब जब भी इस लिंक को आप Share करेंगे तो मुख्य वेबसाइट ओपन होने से पहले कुछ सेकंड तक विज्ञापन दिखाई देंगे जिससे आपकी कमाई होगी। प्रति 2000 Links पर क्लिक होने पर आप 1000 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Link Short करके पैसा कमाने के लिए यह Websites आजकल काफी पॉपुलर हो रही हैं:-
- Zagl
- Shorte.st
- Linkvertise
- Shrinkearn
मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि एक बढ़िया सा Facebook, Telegram या WhatsApp ग्रुप बना लीजिये जहां पर आप अपना Content शेयर कर सकें। वहां पर से आप Links Shortening के इस काम को करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
17. Affiliate Marketing करके रोज ₹ 200 कमाए
इंटरनेट पर अगर आप 1 दिन में 200 कैसे कमाए? सर्च करेंगे तो Affiliate Marketing के बारे में आपने जरूर पढ़ा होगा जोकि पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है। लेकिन इसके लिए आपके पास लोगों को Convince करने की Skill होनी चाहिए।
यह एक ऐसा बिज़नेस है जहां पर आपको किसी एफिलिएट कंपनी के Products के लिंक को लोगों के साथ शेयर करना होता है और जब भी उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। इसके लिए आपको किसी अच्छे से एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना पड़ेगा।
India के कुछ मशहूर एफिलिएट प्रोग्राम यह हैं:-
- Amazon India Associates
- Flipkart Affiliate
- Paytm Mall Affiliate
- VCommission
यहां पर आपको यह भी जान लेना चाहिए कि एफिलिएट का कमीशन पहले से ही तय किया जाता है जोकि प्रोडक्ट की कुल राशि का कुछ प्रतीषत हिस्सा होता है। अगर आपके पास एक अच्छी Audience है तो एफिलिएट मार्केटिंग का काम करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
18. Captcha Solve करके प्रतिदिन 200 रुपये कमाए
प्रतिदिन ₹200 कैसे कमाए? के इस आर्टिकल को पढ़ते पढ़ते अगर आप यहां तक पहुंच चुके हैं तो आपको आसानी से समझ आ चूका होगा कि डेली 200 कमाने के लिए भी किसी न किसी Skill की जरूरत होती है। लेकिन अब मैं आपको बिना किसी Skill के पैसा कमाने का तरीका बताऊंगा।
आप इंटरनेट पर जब एक नज़र डालेंगे तो आपको बहुत सारी ऐसी Websites मिल जाएंगी जहां पर आपको Captcha को सॉल्व करना होता है जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। यह कैप्चा साल्व करना भी कोई मुश्किल काम नहीं है।
जिस तरह किसी Website पर रजिस्ट्रेशन करते समय हमें Captcha को Solve करना होता है उसी प्रकार से इसमें भी हमें Captcha Solve करने की जरूरत होती है। हर कैप्चा भरने पर आपको पैसे मिलते हैं जिन्हें कभी भी आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
कुछ फेमस कैप्चा भरके पैसे कमाने वाली वेबसाइट यह रहीं:-
- 2Captcha
- Kolotibablo
- CaptchaTypers
- ProTypers
कुछ वेबसाइट तो मैंने ऐसी भी देखी हैं जहां पर आपको इस काम के लिए Training दी जाती है जिसके पूरा होने के बाद आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इससे पैसे कमाने में आपको और भी आसानी होने वाली है।
FAQs
किसी भी मैदान में उतरने से पहले आपको उसके बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए। क्योंकि अधूरी जानकारी हानिकारक होती है। इसलिए हमने इस FAQ को तैयार किया है जहां पर हम कुछ सामान्य से प्रश्नों पर चर्चा करेंगे।
200 रुपए रोज ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं?
₹200 रोज के ऑनलाइन कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। इनमें से कुछ के बारे में तो हम भी बता चुके हैं जिनमें Content Writing, Refer & Earn, Affiliate Marketing, Data Entry और Blogging आदि शामिल हैं।
प्रतिदिन ₹200 कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
अगर आसान तरीके से ₹200 दिल्ली कमाने की बात की जाए तो इसमें मैं Captcha Solving, Data Entry, Refer & Earn, Affiliate Marketing और Games खेलना आदि को शामिल करना चाहूंगा क्योंकि इन में आपकी मेहनत काफी कम लगेगी।
कौन सा ऐप रेफर करके हर दिन 200 Rupees कमाई हो सकती है?
आपको इंटरनेट पर ऐसे कई सारे एप्स मिलेंगे जो रेफरल करके आपको 200 रूपये से भी अधिक देते हैं जिनमें 5Paisa, Upstox, Taurus App, AngelOne आदि एप शामिल हैं।
क्या गेम खेल कर भी रोजाना 200 रूपया कमा सकते हैं?
बिलकुल! इंटरनेट पर हज़ारों ही ऐसे एप्स हैं जो गेम्स खेलकर आपको पैसे कमाने का मौका देते हैं। लेकिन इनमें से मुझे MPL (Mobile Premier League), WinZO Games और Paytm First Games जैसे एप्स बहुत ही बढ़िया लगते हैं क्योंकि इनमें मेहनत तो कम होती है लेकिन कमाई ज्यादा होगी।
क्या ऑनलाइन फोटो बेचकर डेली RS. 200 कमा सकते हैं?
जी हाँ! वर्तमान में हम फोटो खींचकर भी पैसे कमा सकते हैं। दरअसल Shutterstock, Adobe Stock (formerly Fotolia) और Getty Images जैसी ढेर सारी वेबसाइट हैं जहां पर आप फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि आपकी फोटो एकदम बढ़िया और ओरिजिनल होनी चाहिए।
मोबाइल से आर्टिकल लिखकर 200 रुपये रोज कैसे कमाए?
अपने मोबाईल से ही कंटेंट राइटिंग करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं। जब आपको कंटेंट राइटिंग की जॉब मिल जाएगी तो Google Docs और MS Word जैसे एप्स में कंटेंट लिखकर आप पैसे कमा सकेंगे।
निष्कर्ष
पैसे कमाने के इतने सारे तरीकों को जानकर मुझे उम्मीद है कि आपको रोज ₹ 200 कैसे कमाए? का जवाब मिल गया होगा। लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि सफलता के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं होता बल्कि इसके लिए आपको तरह तरह की परेशानियों का सामना करना होगा।
आपको यहीं पर नहीं रुकना है, बल्कि मेहनत करते जाना है और अपनी कमाई को ₹200 से ₹200,000 में तब्दील करना है। इस आर्टिकल में बताएगी जानकारी दी आपके लिए फायदेमंद साबित होती है तो इस Daily Rs. 200 Kaise Kamaye जानकारी को अपने दोस्तों और जाने वालों के साथ जरूर शेयर करें।