2 to 3 Hours Part Time Jobs From Home: क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो पार्ट टाइम काम ढूंढ रहे हैं और हर रोज 2 से 3 घंटे काम करके अपने लिए कुछ पैसे कमाना चाहते हैं, परंतु यह नहीं जानते कि हम क्या काम करें जिससे हमारी कमाई हो सके। तो आज आपकी इस Problem का Solution हम इस जानकारी के माध्यम से देने वाले हैं।
2 to 3 Hours Part Time Jobs From Home
आज इस जानकारी में हम कुछ ऐसे Simple Work के बारे में बात करेंगे, जिससे आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आप मोबाइल से काम करके हर महीने हजारों में कमा सकते हैं। तो आइये इन तरीकों के बारे में जाने।
Telecaller Part Time Job
आप घर से टेलीकॉलर पार्ट टाइम जॉब करके एक अच्छी कमाई की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आप SquadStack वेबसाइट का साथ चुन सकते हैं, क्योंकि SquadStack भारत की Telesales Work From Home देने वाली कंपनी है। SquadStack के साथ आप घर बैठे फुल टाइम Telesales के तौर पर भी करियर बना सकते हैं।
टेलीकॉलर एक्सपर्ट कौन होते हैं?
टेलीकॉलर Experts वे होते हैं जो कस्टमर और बिजनेस के बीच Communication के माध्यम से एक ब्रिज का काम करते हैं। टेलीकॉलर बनने के लिए आपके पास निम्न स्किल होनी चाहिए:
- एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स
- नेगोशिएट करने की स्किल
- ऑब्जेक्शन और क्वेरी हैंडल करने की स्किल
यह भी जानें: हेडफोन लो, आवाज सुनो और टाइप करो, हर घंटे मिलेगा ₹800, जानें कहाँ और कैसे!
Form Filling Job Work Form Home
अगर आप एक हाउसवाइफ है या फिर स्टूडेंट है, तो आप दो-तीन घंटे Daily का देकर Form Filling का पार्ट टाइम काम करके महीने के लगभग 8000 रुपए कमा सकते हैं।
Click India एक वेबसाइट है जहां पर पार्ट टाइम फॉर्म फिलिंग का काम कर सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के किसी भी प्रकार के कोई भी Charges नहीं है। इसे आप बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं। यह Company May 2016 में Register हुई है।
इसे भी पढ़ें: स्कूल कॉलेज से आकर करें ये काम, आराम से ₹9000 महीना कमाएं
Test Apps and Website
आप अपने खाली समय में UserTesting App के माध्यम से भी अपनी मासिक आय बढ़ा सकते हैं। अपने खाली समय में आप बड़े ब्रांडों, नई तकनीकों और नई कंपनियों के प्रोडक्ट से संबंधित टेस्ट देकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आप तीन तरह के Task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं:
- सर्वे: किसी भी कंपनी या कंपनी के प्रोडक्ट से संबंधित सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
- रिकॉर्ड किए गए टेस्ट: इसमें आप स्क्रीन, ऑडियो और कभी-कभी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ अपने Suggestion को बोलकर काम पूरा करते हैं।
- लाइव चैट: इसमें आप को वीडियो कॉलिंग के जरिए यूजर टेस्टिंग ग्राहक से चैट करनी होती है। जिसमें आपको एक टाइम पीरियड के अंदर प्रोडक्ट और एक्सपीरियंस के बारे में अपने विचार Share करने होते हैं।
इसमें आप Canva, GoDaddy, Hello Fresh, Subway, HP, ATB इत्यादि जैसी पुरे World की बड़ी कंपनियों के लिए Test करते हैं।
इसमें हर टेस्ट के लिए अलग-अलग राशि होती है। यह टेस्ट के प्रकार समय और ग्राहक की डिमांड इत्यादि पर निर्भर करता है। पूरे किए गए टेस्ट के लिए आपको 14 दिन बाद पेमेंट भेज दी जाती है।
यह भी जानें: पढ़ाई में तेज, पर नहीं है नौकरी? शुरू करें यह ऑनलाइन काम, होगी हजारों में कमाई
Subject Matter Expert Work From Mobile
अगर आपको किसी एक Specific Topic या Field में हाई लेवल के नॉलेज है, तो आप सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट बन सकते हैं। आप अपनी Knowledge को Guidance प्रदान करने के लिए, दूसरों की मदद करने के लिए Use कर सकते हैं।
Chegg India एक ऐसी ही वेबसाइट है, जहां पर भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी बच्चों के द्वारा भी प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में मास्टर है, तो आप उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके द्वारा दिया गया उत्तर सामने वाले स्टूडेंट को उपयोगी लगता है, तो वह उसके लिए आपको Pay करता है। इस तरह से आप एक सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के रूप में भी बढ़िया कमाई कर सकते है। शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये 5 काम घर बैठे करें और जिंदगीभर ₹1.5 लाख तक महीना कमाएं
Freelance Graphic Designer Work
जहां भी हम अलग-अलग कंपनी का प्रचार मोबाइल स्क्रीन, इंटरनेट, लैपटॉप, सड़कों पर, रेलवे स्टेशन इत्यादि पर देखते हैं, वे सभी Poster या Banner ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा ही डिजाइन किया जाता है। इसके अलावा हर कंपनी की वेबसाइट Print Material और सोशल मीडिया इत्यादि पर बने ग्राफिक्स भी ग्राफिक डिजाइनर ही तैयार करते हैं।
इसलिए आप एक Freelance Graphic Designer के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिन पर आप फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम कर सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनर के काम में आप 25000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए महीने तक कमा सकते हैं। यह आप पर Depend करता है कि आप किस प्रकार की कंपनी के लिए काम करते हैं और कितना काम करते हैं।
फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर करियर कैसे बेहतर बनाएं?
- आप Photoshop, Canva, Indesign जैसे सॉफ्टवेयर पर काम शुरू कर सकते है।
- क्लाइंट्स को दिखाने के लिए कुछ डिजाइन Concept और Prototype तैयार कर सकते हैं।
- विजुअल ग्राफिक्स लेआउट का लोगो तैयार कर सकते हैं।
- दी गई Deadline से पहले Project को खत्म करने का प्रयास कर सकते है।
- सोशल मीडिया, LinkedIn जैसी वेबसाइट से Freelancing का काम ढूँढ सकते है।