Special Onion Farming Business Idea: लागत का 75% सरकार से लेकर करें स्टार्ट और पूरे साल कमाएं

Telegram Group Join Now

Special Onion Farming Business Idea: आज के समय में खेती किसानी से ज्यादातर लोग दूर भागते हैं। लेकिन अगर सही तरीके से खेती की जाए तो आपको उसका अच्छा फायदा हो सकता है। इसलिए आज हम आपको प्याज की एक ऐसी ही किस्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

जिसके अंदर अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आपकी लागत का सरकार 75 फीसदी तक अनुदान सरकार की तरफ से भी मिल सकता है। साथ ही इस किस्म की खास बात ये है कि इससे आप पूरे साल अच्‍छी कमाई कर सकते हो। जिससे आप हर महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हो।

Special Onion Farming Business Idea

अगर हम प्याज की उस किस्म की बात करें तो उस किस्म का नाम एग्रीफाउंड लाइट रेड (Agrifound Light Red) है। जो आज के समय में काफी ज्यादा मांग में है। अगर किसान प्याज की इस किस्म को अपने खेत में उगाते हैं तो इस किस्म से किसानों को अच्छा फायदा हो सकता है। क्योंकि इस किस्म के प्याज की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। साथ ही आकार में भी बड़े होते हैं।

यह भी पढ़ें: ये है भविष्य में राज करने वाला बिजनेस, जानें इन्वेस्टमेंट, कमाई और पूरा प्लान

बाजार से खरीदें एग्रीफाउंड लाइट रेड की बीज

इसके लिए आपको सबसे पहले खेत को तैयार करना होगा। इसके बाद आपको बाजार से प्याज के बीज खरीदने होंगे। इसके बाद आपको खेत में मेड़ बनाकर इन बीजों की बुआई 7 से 10 सेंटीमीटर की दूरी पर कर देनी होगी। इसके बाद आपको मेड के बीच में हल्का पानी देते रहना होगा। ताकि प्याज को पानी मिलता रहे।

प्याज की खेती के लिए तापमान 15 डिग्री से ऊपर होना चाहिए। साथ ही आपके खेत की मिट्टी ज्यादा कठोर नहीं होनी चाहिए। साथ ही ज्यादा गर्मी भी नहीं पड़नी चाहिए। वरना प्याज की फसल खराब हो जाती है। इसके बाद आपकी प्याज 90 से 100 दिनों के बाद तैयार हो जाती है। जिसके बाद आप प्याज की खुदाई कर सकते हैं। जिसके बाद प्याज के बल्ब निकल आएंगे।

ये भी पढ़ें: एक कमरे से शुरू करें बेकरी बिजनेस, जानिए लागत, मुनाफा और प्लान

सरकार भी देगी 75 फीसदी का अनुदान

अगर आप बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं और वहां पर एग्रीफाउंड लाइट रेड (Agrifound Light Red) की खेती करते हैं तो सरकार की तरफ से आपको 75 फीसदी का अनुदान भी दिया जाएगा। जिससे आपको और ज्यादा फायदा हो सकता है। हालांकि, अगर आप बिहार के दूसरे जिले से हैं तो वहां भी एक बार कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हो। इस अनुदान राशि को पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें: ना मुर्गी और ना बकरी, कांच के डिब्बे करें ये अनोखा पालन, होगी ₹35,000 महीना कमाई

मंडी में बेचकर कर सकते हैं दमदार कमाई

इसके बाद आपको प्याज की खुदाई करके उसे मंडी में बेच देना होगा सीजन के हिसाब से आपके प्यार के अलग अलग रेट मिल जाते हैं। इसलिए अगर आप प्याज को स्टोर करके रख सकते हो तो आपको उसका अच्छा दाम मिल सकता है। क्योंकि प्याज गर्मी के सीजन में बाजार में अच्छा महंगा हो जाता है। जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है।

Leave a Comment