Business Idea: कम कम्पटीशन, वन टाइम ₹4.5 लाख पूंजी, महीना में ₹2 लाख के आसपास कमाई

Telegram Group Join Now

Business Idea: आज के समय में बिजनेस काफी सारे लोग करना पसंद करते हैं लेकिन उनके समझ नहीं आता है कि वो कौन सा बिजनेस करें। क्योंकि आज के समय में हर बिजनेस में पहले से काफी सारे लोग लगे हैं। जिससे ऐसी संभावना कम ही रहती है कि उसके अंदर नुकसान हो जाए।

इसलिए आइए आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताते हैं जिसके अंदर कम्‍पीटीशन भी कम है और आमदनी भी ज्यादा है।

Business Idea

आज हम जिस बिजनेस की आपके साथ बात करने वाले हैं उसका नाम है Refurbished मोबाइल और लैपटॉप का बिजनेस। अगर आप इस बिजनेस के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि Refurbished मोबाइल या लैपटॉप उन्हें कहते हैं जो कि वैसे तो पुराने फोन होते हैं। लेकिन उसके अंदर का सारा पुर्जा एकदम से बदल दिया जाता है। जिससे वो एकदम नए जैसा लगता है।

यह भी पढ़ें: हर इलाके में डिमांड, बस ₹9 हजार का बजट, प्रतिमाह ₹45000 छपाई

मार्केट में डिमांड

अगर हम इस Business Idea की बात करें तो उस बिजनेस की मांग आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कि अपने पुराने डिवाइस को बदलना नहीं चाहते हैं। ऐसे में वो चाहते हैं कि इसे Refurbished कर दिया जाए ताकि फोन या लैपटॉप भी वही रहे और नए जैसा भी हो जाए। जिससे उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है। साथ ही वो एकदम नए जैसा लगता है।

यह भी जानें: सिर्फ ₹40000 की इन्वेस्टमेंट, हर साल ₹80 लाख इनकम, मोबाइल से करें शुरू

कंपनी से संपर्क करें, फिर करें स्टार्ट

आज के समय में लगभग सभी कंपनी अपने Refurbished सेंटर खोल कर रखती हैं। क्योंकि वो चाहती हैं कि अगर उनकी कंपनी का कोई फोन हो तो उसके अंदर उनकी ही कंपनी का पार्ट लगाया जाए। इसलिए सबसे पहले आपको उस कंपनी से संपर्क करना होगा। इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से सारी जानकारी दे दी जाएगी।

इसके बाद आप उस कंपनी का Refurbished सेंटर अपने जिले के अंदर खोल सकते हो। जहां पर लोग अपने अपने पुराने फोन या एक नए जैसे फोन लेकर आएंगे जिसे आप Refurbished करके दोबारा से दे सकते हो। ये बिजनेस आज के समय में गांव हो या शहर हर जगह काफी ज्यादा मांग में है। बस आपका Refurbished सेंटर किसी प्राइम लोकेशन में होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: इस माँ-बेटे की तालमेल देखो, इस नमूना कारोबार से ₹39000 रोज कमाई

कम लागत फिर भी बढ़िया आमदनी

Refurbished सेंटर एक ऐसा Business Idea है जिसके अंदर आप कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते हो। क्योंकि आज के समय में हर हाथ में मोबाइल है। जिसके अंदर समय समय पर कोई ना कोई खराबी आती रहती है।

जबकि अगर देखा जाए तो आज भी हर जिले में Refurbished सेंटर नहीं खुला है। इसलिए लोग मोबाइल दुकान की बजाय Refurbished सेंटर पर ही आना पसंद करेंगे। क्योंकि वहां पर उन्हें हर चीज कंपनी की और सही रेट पर मिलेगी।

Leave a Comment