Business Success Story: लड़की ने छोड़ दिया बैंक जॉब, खुद के स्टार्टअप से अब ₹2 करोड़ कमाई

Telegram Group Join Now

Business Success Story: हर किसी का जीवन उतार चढ़ाव से भरा है। लेकिन जो लोग इस उतार चढ़ाव के बावजूद चलते रहते हैं वो एक ना एक दिन जरूर कामयाब होते हैं।

आज भी हम आपको एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने पहले तो अच्छी पढ़ाई लिखाई की, इसके बाद बैंक के अंदर नौकरी हासिल की। इसके बाद उस नौकरी को छोड़कर आज खुद का बिजनेस शुरू कर चुकी है।

Business Success Story

अगर हम उस लड़की की बात करें तो उसका नाम नवनूर कौर है। नवनूर ने आईएमटी गाजियाबाद से एमबीए किया हुआ है। उनके पिता लुधियाना में प्रोफेसर हैं जबकि उनकी माता जी स्‍कूल प्रिंसिपल हैं। नवनूर को 2019 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही नौकरी मिल गई थी। लेकिन उन्हें बैंक की नौकरी ज्यादा दिन रास नहीं आई। इसलिए उसे जल्दी ही उसे छोड़ भी दिया।

यह भी पढ़ें: बीएड के बाद नाकामी, स्टार्ट कर दिया यह चतुर बिजनेस, अब घर बैठे ₹2-4 लाख कमाई

घरवालों को नहीं पसंद आया नवनूर का प्लान

नवनूर कौर ने जब अपने घरवालों को बताया कि वो चाहती हैं कि इस नौकरी को छोड़कर अपना कोई बिजनेस शुरू करें तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। इसके बाद नवनूर ने जॉब से आने के बाद शाम के समय अपने बिजनेस से जुड़े काम करने शुरू किए। साथ ही घरवालों को भी भरोसा दिलाया कि वो जो कुछ भी सोच रही हैं वो आगे के लिए काफी अच्छा ही होगा।

नाराजगी के बावजूद भी शुरू किया बिजनेस

इसके बाद नवनूर कौर ने जैगरकेन नाम (Jaggercane) से अपना स्टार्टअप शुरू किया। जिसके अंदर उन्होंने गुड़ का बिजनेस शुरू किया। क्योंकि उनका मानना था कि बाजार में आज के समय में कई तरह के गुड़ मौजूद तो हैं। लेकिन उनके अंदर मिलावट काफी ज्यादा होती है। इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना गुड़ के बिजनेस में ही उतरा जाए। जिससे जो लोग अच्छा गुड़ खाना चाहते हैं वो आसानी से खा सकें।

ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹15000 की खर्च से 2 मशीन, हर दिन ₹3500 तक प्रॉफिट, ऐसे करें शुरू

काफी कठिन रही शुरुआत

नवनूर कौन ने बताया कि उनकी शुरुआत काफी ज्यादा कठिन रही थी। शुरुआती दिनों में तो उनको लोगों के घर घर जाकर अपने सामान को बेचना पड़ा था। दुकानदार मार्जिन कम होने के चलते उनके गुड़ को रखना पसंद नहीं करते थे। लेकिन वक्त के साथ सारी समस्या हल होती गई और आज के समय में उनका ये बिजनेस 22 जिलों में फैल चुका है। जिससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो रहा है।

25 लोगों की टीम मिलकर करती है काम

उनके इस बिजनेस में आज वो अकेले काम नहीं करती हैं। उन्होंने अपने साथ काम करने के लिए 25 लोगों की टीम भी बना रखी है। जिसके साथ मिलकर वो इस बिजनेस को आगे बढ़ाती हैं। जिसमें उनका परिवार भी उनका पूरा सहयोग करता है। 

उनका कहना है कि आज के समय में उनका इस बिजनेस से सालाना 2 करोड़ का टर्नओवर है। जबकि इतना पैसा वो बैंक में नौकरी करके किसी भी तरह से नहीं कमा सकती थी।

यह भी पढ़ें: घर में लाएं ये हाई क्वालिटी मशीन, यह बिजनेस करके बन जाए फटाक से अमीर

महिलाओं के लिए बनी मिसाल

आज नवनूर कौर की Business Success Story महिलाओं के लिए एक तरह से मिसाल बन चुकी हैं। क्योंकि ऐसा नहीं है कि वो पहले बेरोजगार थी। पहले भी उनके पास बैंक में नौकरी थी। लेकिन उन्होंने फैसला किया कि वो उसे छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करेंगी। जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है।

आज वो इस बिजनेस से सालाना 2 करोड़ रुपए का टर्नओवर निकाल रही हैं। इसलिए उन महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए जो कोई फैसला नहीं ले पा रही हैं।

Leave a Comment