Small Business Idea: बिजनेस करना आज के समय में लोगों का शौक नहीं, बल्कि जरूरत हो गई है। क्योंकि नौकरी के अंदर इतना पैसा नहीं है कि आप अपना घर चला सके। लेकिन बिजनेस करें तो कौन सा? ये सवाल हर किसी को परेशान करता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि महज 5 हजार से शुरू हो सकता है।
Small Business Idea
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है मोबाइल एसेसरीज (Mobile Accessories) का बिजनेस। क्योंकि आज के समय में मोबाइल हर हाथ में है। इसलिए आप अगर मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस शुरू करते हो तो इसकी चलने की पूरी गारंटी है। साथ ही इस बिजनेस की खास बात ये हे कि आप इसे किसी गली या चौक चौराहे पर भी शुरू कर सकते हो। क्योंकि इसके ग्राहक हर घर में बैठें हैं।
ये भी पढ़ें: उम्र 51 साल, कमाई ₹40 से 55 लाख, गांव में अपने घर पर रहकर
10 की चीज 50 में बेचिए
मोबाइल एसेसरीज के अंदर सबसे खास बात ये है कि इसके अंदर आप 10 रूपए की कोई चीज खरीद कर बाजार में 50 से 70 रुपए में आराम से बेच सकते हो। जिसमें मोबाइल कवर (Mobile Cover), ग्लास गार्ड, लीड और लाइट वगैरह शामिल हैं। क्योंकि आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका मोबाइल अच्छा दिखे। इसलिए वो कई बार इन चीजों को खरीदने में ही हजारों रुपए खराब कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑफिस वर्कर की समस्या से बेजोड़ बिजनेस, कमा सकते हैं लाखों में मुनाफा
इन चीजों की बाजार में सबसे ज्यादा मांग
आज के समय में अगर आप मोबाइल एसेसरीज की दुकान खोलते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप पूरी दुकान लेकर बैठें। इसके अंदर आप एक पनोपी (Panopy) लगाकर छोटी मोटी चीजों को रखकर भी काम शुरू कर सकते हो। इसमें मोबाइल चार्जर, लीड, इयरबड्स (Earbuds), ब्लूटूथ डिवाइस, स्क्रीन गार्ड, मोबाइल कवर, स्टीकर वगैरह। क्योंकि लोग इनको सबसे ज्यादा खरीदते हैं। इसलिए अगर आप इन चीजों को रखते हैं तो इनमें फायदा भी सबसे ज्यादा होगा और बिक्री भी।
ये भी पढ़ें: थोड़ा हटके सोचकर गांव में 3 से 6 लाख मनाफ़ा, शुरू करें यह उत्पादन
इन जगहों पर से खरीदे माल
मोबाइल एसेसरीज (Mobile Accessories) के अंदर सबसे अहम होता है कि आप माल कहां से खरीदते हैं। क्योंकि अगर आप सस्ते माल खरीदें तभी आपकी इस बिजनेस के अंदर कमाई होगी। इसलिए आप हमेशा ये चीजें अपने आसपास के सबसे बड़े बाजार में से खरीद लें। लेकिन अगर आपके आसपास दिल्ली पड़ता है तो हमेशा दिल्ली जाएं। वहां से आप लगभग एक महीने का माल उठा लाएं। क्योंकि इनमें कोई भी चीज खराब नहीं होने वाली है। इसलिए नुकसान का कोई डर नहीं है।
अगर आप एक बार में 50 हजार का माल खरीद लाते हैं तो आपको उसके अंदर ही काफी ज्यादा फायदा हो जाएगा। इसके बाद जैसे आपकी रोजाना बिक्री हो उसी हिसाब से माल उठाते जाएं।
यह भी पढ़ें: छोड़िए सारे टेंशन, ये बिजनेस शुरू कर लें बस, आने लगेगा 30 से 55 हजार
हर महीने 1 लाख तक कमाई
इस Small Business Idea के अंदर आपकी हर महीने 1 लाख रुपए तक आसानी से कमाई हो सकती है। सुनकर भले आपको हैरानी हो रही होगी। लेकिन यह सच है। क्योंकि मोबाइल से जुड़ी जितनी भी चीजें होती हैं वो सभी काफी कम दाम में आती हैं। लेकिन दुकानदार उन्हें बाजार में काफी महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं। इसलिए इस काम को अगर आप सही से करते हो तो इसके अंदर काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।